Hariyana Baval: हरियाणा में आग का तांडव, कई पुलिसकर्मी घायल | Orgy of fire in Haryana| haryana News<br />#hariyanaNews #Hariyanabaval #fireinHaryan #haryanainfire <br />हरियाणा के पलवल में छात्रों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया केंद्र सरकार के द्वारा सेना में भर्ती को लेकर अग्नीपथ योजना लागू किए जाने के बाद आर्मी की तैयारी कर रहे नौजवानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, प्रदर्शन कर रहें छात्रों ने नेशनल हाईवे नंबर 19 पर जाम लगा दिया साथ ही टायरों को आग लगा दिया। इतना ही नहीं हाईवे के दोनों तरफ लगी ग्रिल को तोड़कर हाइवे पर फेंक दिया। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए को भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है लेकिन फिर भी हालात पुलिस की कंट्रोल में नहीं आ रहे हैं